10 लाख नहीं मिले तो मंडला के युवक ने पत्नी को घर से निकाला
जबलपुर, यशभारत। बिछिया निवासी दहेज लोभी एक युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को घर से भगा दिया, जो कि वर्तमान में जबलपुर सिविल लाइन स्थित अपने पिता के घर पर रह रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल जेल लाइन में रह रही 26 वर्षीय नेहा मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में
उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज से बिछिया में रहने वाले विपिन मरावी के साथ हुआ था। शादी में नेहा के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन विपिन उससे संतुष्ट नहीं हुआ और नेहा से मायके से 10 लाख रुपए और बाइक की मांग करने लगा। नेहा ने अपने पिता की आर्थिक स्थिति को कमजोर बताते हुए जब मांग पूरी करने से इंकार कर दिया तो विपिन उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा और जब इससे भी बात नहीं बनी तो फिर उसे घर से भगा दिया। नेहा ने अपने पति से लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वह बिना 10 लाख रुपए के उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसी तरह कुंडम में भी दहेज लोभी एक परिवार ने अपनी बहू को पैसों की मांग को लेकर घर से
निकाल दिया है।