जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

EXCLUSIVE : 10 प्रतिशत दुकानदारों के पास भी नही व्यावसायिक कनेक्शन,जिले में 5 हजार से अधिक है दुकानें : होटलों, ढाबों, चाय-नाश्ते की दुकानों में हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग

सिवनी यश भारत:-जिले में इन दिनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा। जिले में लगभग पांच हजार से अधिक होटलें, चाय-नास्ता की दुकानें और ढाबे संचालित हो रहे हैं।इनमें से 10 प्रतिशत के पास भी व्यावसायिक गैस सिलिंडर का कनेक्शन नहीं है।लगभग 90 प्रतिशत दुकानदार घरेलू गैस सिलिंडर का खुलकर व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं।खाद्य आपूर्ति विभाग ने सालों से इसकी जांच नहीं की है और ना ही किसी दुकानदार पर कार्रवाई की गई है।हालात यह हैं कि कई दुकानों में उज्जवला योजना के गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा है।

 

धड़ल्ले हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग:-

जिला आपूर्ति विभिाग के अधिकारी हाटलों व अन्य दुकानों में जांच करने से परहेज कर रहे हैं।इसकी वजह से हाटल, चाय-नास्ता के साथ ढाबों व बड़ी हाटलों के संचालकों द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग किया जा रहा है।सरकारी व्यवस्था के तहत 14.2 किलो वाला गैस सिलिंडर घरेलू उपयोग के लिए है।वहीं 19 किलो गैस वाला गैस सिलिंडर व्यावसायिक उपयोग के लिए है।इस पर सरकारी स्तर से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं है।व्यावसायिक उपयोग में इसी 19 किलो वाले सिलिंडर का उपयोग किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ ही दुकानदार कर रहे हैं।

अधिक कीमत के कारण घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग

कुछ दुकानदारों ने बताया कि व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत अधिक होने के कारण होटल वाले व चाय नाश्ते की दुकान वाले व्यावसायिक सिलिंडर की बजाए घरेलू सिलिंडर का ही उपयोग कर रहे हैं।वर्तमान में 19 किलो का व्यावसायिक गैस सिलिंडर 2055 रुपये का मिल रहा है। वहीं 14 किलो का घरेलू गैस सिलिंडर 827 रुपये में मिल रहा है।उज्जवला योजना के गैस सिलिंडर में सरकार से तीन सौ रुपये की सब्सिडी मिल रही है ऐसे में इस योजना का सिलिंडर 527 रुपये में आ रहा है।दुकानदार कुछ अधिक रुपये देकर आसानी घरेलू गैस सिलिंडर ले रहे हैं।अधिकांश उज्ज्वला उपभोक्ता एजेंसी से गैस नहीं उठाते हैं और उन्हीं के कार्डो पर गैस हाटल व चाय नाश्ते की दुकानों को उपलब्ध करा दिया जाता है।कुछ हाटल और चाय नाश्ते की दुकान वाले दिखावे के लिए 19 किलो वाला सिलिंडर दुकान के आगे रख देते हैं और व्यावसाय घरेलू गैस सिलिंडर से करते हैं।

 

लगभग 400 हैं व्यावसायिक कनेक्शन:-

जिले में गैस सिलिंडर की 20 एजेंसियां हैं।इनके पास घरेलू गैस के तीन लाख से अधिक कनेक्शन हैं।वहीं व्यासायिक के तीन सौ से चार सौ कनेक्शन ही दुकानदारों व रिजार्ट संचालकों ने लिए हैं।एक गैस ऐजेंसी के संचालक ने बताया है कि कम ही दुकानदार व्यावसायिक गैस सिलिंडिर का उपयोग कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार वर्तमान में सिलिंडर की डिलेवरी के समय ओटीपी लगने के कारण घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी कम हुई है।

फिर भी कुछ लोग ब्लैक में अधिक दाम में घरेलु गैस सिलिंडर दे रहे हैं। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी रीता मर्सकोले का कहना है की घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए अलग अलग दल बनाकर जांच कराई जाएगी।यदि कहीं घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग होते मिलता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जिले में कितने घरेलू व व्यावसायिक गैस कनेक्शन है इसकी जानकारी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button