10 जनवरी को होगा मिस नरसिंहपुर शो 2024 का ग्रैंड फिनाले : परंपरागत वेशभूषा पर आधारित कार्यक्रम मे शामिल होंगे अनेक प्रशिद्ध कलाकार

नरसिंहपुर lजिले की प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से नरसिंहपुर लाइव की टीम द्वारा मिस नरसिंहपुर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है,खास बात यह है की यह कॉम्पटीशन एकदम परंपरागत वेशभूषा के आधार पर आयोजित किया जा रहा है,इस कॉन्टेस्ट मे जिले के विभिन्न गाँवो एवं तहसीलों से 1500 से अधिक लड़कियों ने फॉर्म भरे थे जिसमे से 55 फाइनलिस्ट को शॉर्टलिस्ट किया गया है, नरसिंह पुर लाइव द्वारा 10 जनवरी को शाम 7 बजे इसका फाइनल ग्रैंड फिनाले होटल सावित्री सिग्नेचर मे आयोजित किया गया है, जिसमे चार चरणों मे प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी एवं अंत मे विजेता को मिस नरसिंह पुर का ताज पहनाया जायेगा।
पहले राउंड मे रैंप वॉक, दूसरे राउंड मे कॉन्फिडेंस, तीसरे राउंड मे ड्रेसिंग सेंस, चौथे राउंड मे प्रश्न उत्तर राउंड आयोजित होता एवं विजेता को ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर चुना जायेगा।
इस आयोजन मे प्रशिद्ध हस्तियाँ जजेस होंगी जिनमे मिस आई कॉन इंडिया 2022 मुक्ति अहिरवार, मिस एमपी सुपर मॉडल 2023 तनुप्रिया रजक एवं मशहूर फैशन डिजाइनर मिस्टर केतन अमरकार होंगे साथ ही शो को होस्ट करेंगे मशहूर एंकर पलक तिवारी एवं साकेत नंदा।
प्रतियोगिता मे मिस नरसिंह पुर का ख़िताब जीतने वाली प्रतियोगी को 25000 की नगद राशि एवं आई फोन प्रदान किया जायेगा, साथ ही फर्स्ट रनर अप को 15000 की नगर राशि के साथ गिफ्ट हैंपर एवं सैकेंड रनर अप को 10 हजार की नगद राशि के साथ गिफ्ट हैंपर प्रदान किये जायेंगे, नरसिंह पुर लाइव द्वारा भविष्य मे भी सुपर डांसर 2025,सिंगिंग शो, द टैलेंट किड्स एवं अन्य स्पोर्ट्स गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
नरसिंहपुर लाइव की टीम द्वारा अधिक से अधिक लोगों से पास बुकिंग कर आयोजन मे शामिल होने की अपील की गई है।