10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम 35 प्रतिशत से कम वाले विद्यालयों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी : जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही
सिवनी यश भारत-माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किये गये। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 35 प्रतिशत से कम आया है। उन विद्यालयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने बताया की प्राचार्यों ने पूरी लगन के साथ छात्र/छात्राओं के हित में स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिये कोई सार्थक प्रयास नही किया। जिसके कारण परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है। ऐसे प्राचार्यो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब समाधानकारक नही पायें जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। और मई माह का वेतन रोक दिया जावेगा।
जिन विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है उनमें शा.उ.मा.वि.गोरखपुर, शा. हाई स्कूल बगदरी घंसौर, शास. उन्न. हा. स्कूल पटी, शा.उ.मा.वि. बगहाई, शास. उन्न. हा. स्कूल सांगईमाल, शा. उत्कृष्ट. उ.मा.वि. लखनादौन, शा. हाईस्कूल सनाईडोंगरी, शा.हा. स्कूल बरेला,शा.हाई स्कूल चिरचिरा,शास. उन्न. हा. स्कूल अर्जुनझिर केवलारी, शा.उ.मा.वि. कान्हीवाड़ा,शा. हाई स्कूल जुगरई,शा.हाई स्कूल ग्वारी (धनौरा),शा.उ.मा.वि.मेहता घंसौर,शा.उ.मा.वि.बखारी,शा.उ.मा.वि. बुढैनाकला,शा. हाई स्कूल भिलमा,शा. हाई स्कूल खैरी,शास. उन्न. हा. स्कूल बंजारी लखनादौन, शा.हाई स्कूल आमाकोला,शा.उ.मा.वि. लकवाह,शा. हाई स्कूल सिरमंगनी,शा.हाई स्कूल बीझावाड़ा,शा.उ.मा.वि.कैकड़ा,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.धनौरा,शा.उ.मा.वि.हथनापुर,शा.उ.मा.वि. सरेखा,शास.ने.सु.च.बो.उ.मा.वि.सिवनी,शा. कन्या उ.मा.वि.बरघाट, शा. हाई स्कूल बगलई लखनादौन,शा.उ.मा.वि.मुर्गहाई,शा.हाई स्कूल गंगाटोला,शा.हाई स्कूल बोथिया,शास. उन्न. हा. स्कूल सारसडोल घंसौर,शा.हाई स्कूल बगलई,शा.उ.मा.वि. घूरवाड़ा,शा.उन्न. हा. स्कूल कांचना बरघाट,शा.उ.मा.वि. छींदा,शा.हाई स्कूल जाम, शा.उ.मा.वि. खखरिया, शा.उ.मा.वि. बगहाई, शा. कन्या उ.मा.वि.धनौरा,शा.उ.मा.वि.गोरखपुर शामिल हैं।