
जयपुर में एक साइबर ठग ने महिला के अकाउंट से 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की। क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर OTP नंबर पूछकर ठगी की गई। करधनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ठगी की वारदात कालवाड़ रोड करधनी निवासी मोनिका नाथावत के साथ हुई। दोपहर करीब 1:30 बजे उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल किया। खुद को बैंक कर्मचारी बोलना बताया। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पूछा। कार्ड बंद करने की कहने पर बोला मोबाइल पर आए OTP नंबर को बताए।
OTP नंबर बताने पर क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 99 हजार 421 रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पूछा तो शातिर ने कॉल काट दिया। ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स के आधार पर साइबर ठग की तलाश कर रही है।