1 करोड़ 76 लाख की धोखाधड़ी : संपत्ति खरीदने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री
पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन,धोखेबाजी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से उपजा आक्रोश


जबलपुर, यशभारत। मोटी रकम अदा कर संपत्ति खरीदने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। पुलिस आरोपियों को फरार घोषित कर, धड़पकड़ में लगी है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिसको लेकर मंगवार की सुबह पीडि़तों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार महाकोशल चेम्बर के सदस्य सतीशचंद्र पोद्दार के साथ रागा इनवेस्टमेंट के संचालक राम असरानी से संपत्ति खरीदी हेतु 1करोड़ 76 लाख का पेमेंट बैंक से किया था परंतु विक्रेता द्वारा न तो रजिस्ट्री की गई न ही पैसे लौटाए गए। हालांकि मामले में पुलिस ने गैर जमानती अपराध धारा 406 ए 420 में दर्ज कर अभियुक्तों को फ रार व इनामी घोषित किया है । बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी राम असरानी को गिरफ्तार न करने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, जिसको लेकर आज भाजपा नेता व पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, टिंकल शाह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल का कहना था कि राम असरानी द्वारा कई लोगों के साथ सम्पत्ति बेचने का झांसा देते हुए मोटी रकम वसूली और इस तरह की धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज है, बावजूद इसके अभियुक्त एक के बाद एक संपत्तियां बेचकर शहर छोड़कर भागने के चक्कर में हैं पर उनके धनबल एवं राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है और न ही अदालत में चालान पेश कर रही है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पीडि़त एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।