जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
1 करोड़ की नशीली दवाओं की खेप बरामद : कोरोना काल के बाद से ही तीनों आरोपी जल्द अमीर बनने कर रहे थे यह गोरखधंधा

भोपाल l भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। खास बात यह है कि ये कार्रवाई इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने की है। पकड़ी गई इन दवाओं की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।
इंदौर की क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी जल्द अमीर बनने के मंशा से कोरोना काल के बाद से ही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच के अनुसार कुछ दिनों पहले इंदौर निवासी मोइनुद्दीन उर्फ मोना और शावेज को 360 नग कोडीन सिरप बोतल के साथ गिरफ्तार किया था। दूसरी कार्रवाई में इंदौर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ पकड़ा था।