होटल विजन पैलेस युवक की लाश: मामा ने कहा शेयर मार्केट का काम करता था भांजा, आत्महत्या नहीं कर सकता
नाम बदलकर क्यों रूका था होटल में पुलिस कर रही जांच
जबलपुर, यशभारत। करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल में युवक की लाश मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इसी बीच आज सुबह मृतक के परिजन होटल पहुंचे और उन्होंने युवक की आत्महत्या पर अशंका व्यक्त की। इधर पुलिस जांच कर रही है कि युवक नाम बदलकर होटल में क्यों रूका था।
मालूम हो कि गुरुवार रात करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल के रूम नंबर 136 में युवक की लाश मिली। युवक उक्त कमरे में कई दिनों से ठहरा था। होटल प्रबंधन के मुताबिक उसकी दो दिन से तबियत भी खराब थी। उसने घरवालों को खबर दे दी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे और उसकी मौत हो गई। ओमती पुलिस ने मृतक के पास से वैभव दुबे नाम का आधार कार्ड मिला। फोटो भी मृतक के अनुसार है। जबकि उसने होटल में अपना नाम तेजेश्वर प्रसाद पिता रविकिरण के नाम से रुका था।
देवास का रहने वाला है मृतक
मृतक युवक के मामा ब्रजेश पाराशर ने बताया कि युवक का जबलपुर आना-जाना रहता था। वह मूलत: देवास का रहने वाला है और शेयर मार्केट का काम करता है। युवक आत्महत्या नहीं कर सकता है। जो जानकारी मिली है उसमें बताया गया है कि उसने ज्यादा शराब पी ली थी इसलिए उसकी मौत हो गई।