जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे असम और बिहार के युवकों की मौत : नहाते समय नदी के गहरे छोर में जाने से हुआ हादसा… क्षेत्र में हड़कंप
मंडला , यशभारत lराष्ट्रीय नेशनल पार्क कान्हा के खटिया धाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे दो युवकों की नदी में जल समाधि बन गई। बताया जा रहा है कि तीन युवाओं के बंजर नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से दो कि मौत हो गई है, जबकि तीसरा तैरकर बाहर आ गया l
जानकारी के अनुसार मृतक बिहार और असम के रहने वाले थे जबकि बचाने वाला अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला था । पिछले एक माह से कान्हा नेशनल पार्क के सिट्स होटल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे थे विस्तृत ब्यौरा प्रतिक्षित हैl