हैवान पति की प्रताडऩा, पत्नी फंदे पर झूली : शराब पीकर करता था जमकर मारपीट, आरोपी अभिरक्षा में

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत पति की पताडऩा से तंग आकर पत्नी फंदा बनाकर फांसी पर झूल गयी। पुलिस ने जब मर्ग जांच की तो पता चला कि मृतिका का पति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता था, जिससे वह तंग आ चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को अभिरक्षा में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि गोलू चक्रवर्ती 30 वर्ष निवासी रिठौरी ने सूचना दी थी कि उसकी शादी मार्च 2014 में अंजना कुम्हार से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी उसके 2 बेटे है। विगत दिवस पत्नी अंजना ने कहा सब्जी ले आओ मैं रोटी बनाती हॅू, वह पैदल सब्जी लेने बरगद के पेड़ के पास रिठौरी गया था। जब वह वापस घर आ रहा था, रास्ते में उसे पता चला कि उसकी पत्नी अंजना कुम्हार उर्फ सुमना 27 वर्ष ने फ ांसी लगा ली है।
प्रताडि़त मृतिका ने लगाई फांसी
पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान मृतिका अंजना के मायके पक्ष के कथन लियेे गये जिस पर पाया गया कि शादी के बाद से ही पति गोलू चक्रवर्ती शराब पीकर पत्नी अंजना के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था जिससे अंजना परेशान रहती थी। आये दिन के लड़ाई झगडे, मारपीट करने के से शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडऩा के दौरान सामान्य से भिन्न संदिग्ध परिस्थितयों मेें फ ांसी लगा लेने से श्रीमति अंजना की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आरोपी गोलू चक्रवर्ती 28 वर्ष निवासी रिठौरी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।