हेलमेट चैकिंग करने मैदान में उतरे एएसपी : वकीलों, स्टूडेंट्स की लगाई क्लास, बहस करने पर कहा- लोग गरिमा का ध्यान रखें और यातायाता नियमों का कड़ाई से करें पालन
जबलपुर, यशभारत। सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते हेलमेट लगाना भी अनिवार्य किया गया है। लेकिन देखने में आ रहा है कि स्टूडेंट्स से लेकर वकील और बुद्धिजीवी लोग भी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। जिसका नजारा हाइकोर्ट चौराहे में उस वक्त देखने को मिला जब एएसपी प्रदीप शेंडे स्वयं हेलमेट चैकिंग के लिए रोड पर उतरे। इस दौरान स्टूडेंट्स से लेकर वकीलों ने तीखी बहस की। इस दौरान एएसपी श्री शेंडे ेने कहा कि लोग गरिमा का ध्यान रखें और बहस में ना पड़कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करे। यही आवश्यक है।
आपने हेलमेट नहीं पहना है… आपका हेलमेट कहां है..? इतना सुनते ही एमबीए का छात्र भड़क गया और एडिशनल एसपी से बहस करने लगा। दरअसल बिना हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे एक स्टूडेंट को एडिशनल एसपी ने चेकिंग के दौरान रोका। इस दौरान स्टूडेंट भड़क गया और एडिशनल एसपी से ही बहस करने लगा। हालांकि स्टूडेंट को इस बात का अंदाजा नहीं था कि एडिशनल एसपी खुद ही हेलमेट चेकिंग कर रहे हैं। बाद में जब एडिशनल एसपी ने स्टूडेंट को कहां तुम एडिशनल एसपी से ही बहस कर रहे हो। ज्यादा बहस करोगे तो कार्रवाई कर देंगे। फिर स्टूडेंट को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह गलती की क्षमा मांगने लगा। जिसके बाद एडिशनल एसपी ने स्टूडेंट की जमकर क्लास लगाई। बाद में स्टूडेंट का चालान काटा गया और हिदायत देकर स्टूडेंट को छोड़ दिया गया।
दरअसल जबलपुर शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कारज़्वाई की जा रही है। जिसको लेकर एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे अचानक चेकिंग के लिए हाईकोटज़् चौराहा पहुंच गए। जहां वह लगातार 1 घंटे तक बाइक सवारों हेलमेट पहनने की हिदायत देते रहे। इस दौरान उन्होंने दर्जनों लोगों का चालान भी काटा। इसी प्रकार एडिशनल एसपी ने दर्जनों वकीलों से भी हेलमेट पहनने की गुजारिश की हैं। हालांकि कुछ वकीलों ने जल्दबाजी जैसे कई बहाने का सहारा भी लिया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने कहा माननीय वकील आप बहुत समझदार हैं। ऐसी गलती क्यों करते हैं। आपकी सुरक्षा के लिए ही हेलमेट हैं। वहीं कुछ वकीलों के चालान काटने की कार्रवाई की गई।