जबलपुरमध्य प्रदेश

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और गुर्गों पर एक और मामला दर्ज : गवाह को कोर्ट में झूठा शपथपत्र पेश करने बना रहे थे दबाव

Spread the love

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके गुर्गों पर ओमती में एक और मामला दर्ज हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी. भारद्वाज ने बताया कि थाना ओमती में अरशद खान 45 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ने लिखित शिकायत की कि पहले वह शिखा टेण्ट एजेन्सी बेलबाग में मैनेजर के पद पर काम करता था वर्तमान में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है । उसने थाना ओमती में अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान, सरताज और उनके साथी शाकिब शूटर, सईद उर्फ शेखू , अब्दुल मजीद उर्फ करिया, निशार , अब्दुल नईम उर्फ नन्ने , गौसिया बी एवं अन्य के विरूद्ध पूर्व में एफ आईआर दर्ज करायी थी। जिसमें वर्तमान में अब्दुल रज्जाक जेल में है एवं अन्य सभी आरोपी फ रार हैं । अब्दुल रज्जाक जेल में रहकर भी अपने दोस्तों एवं परिचितों से अपने खिलाफ चल रहे केस में बयान पलटने एवं न्यायालय में झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने का उस पर दबाव बनवा रहा है । वह अपने घर से घमापुर चौक अपने सीनियर अभिजीत राय से मिलने जा रहा था । जिला न्यायालय के गेट नम्बर 4 के पास अब्दुल सईद उर्फ शेखू एवं अब्दुल मजीद उर्फ करिया बुलट में आये और उसका रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज कर धमकाते हुये कहने लगे कि अब्बा जी अब्दुल रज्जाक की जमानत करानी है , बयान कोर्ट में पलट दो अब्दुल रज्जाक की जमानत हो जाये । कोर्ट में झूठी एफ आईआर करने का शपथ पत्र पेश करने न्यायालय मे बयान पलटने का दबाब बनाया एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join WhatsApp Group!