जबलपुरमध्य प्रदेश

हिरन की खाल व सींग के साथ दो गिरफ्तार:जबलपुर की क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बोरी में भरकर निकले थे बेचने

जबलपुर । क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने 19 जून शनिवार को दो तस्करों को हिरन की खाल व सींग के साथ दबोचा है। दोनों बोरी में रखकर खाल व सींग बेचने निकले थे। पाटन पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर हिरन के खाल व सींग के बारे में पूछताछ में जुटी है। सूत्रों की मानें तो हिरन का शिकार करने के बाद खाल निकाला गया है।

पाटन टीआई आसिफ इकबाल ने बताया कि दोपहर में दो बजे सूचना मिली थी कि कटना मोहल्ला पाटन निवासी सोनू उर्फ मुवीन आैर जुगल किशोर बोरी में चीतल की खाल रखकर बाइक एमपी 20 एमके 5699 से पथरौरा होते हुये अमरपुर की ओर निकले हैं। इस सूचना पर टीम ने पथरौरा से अमरपुर रोड के बीच दोनों को दबोच लिया।
तलाशी में बोरी से निकला हिरन का खाल
कटरा मोहल्ला निवासी सोनू उर्फ मुबीन (43) और नौनी टिटपरा शहपुरा निवासी जुगल किशोर अवस्थी (48) दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बोरी जब्त किए। बोरी की तलाशी में हिरन की खाल व सींग मिले। बाइक जब्त करते हुए पाटन थाने में वन्य प्राणी संरक्षण का प्रकरण दर्ज करते हुए खाल व सींग के बावत पूछताछ की जा रही है।

new project 2021 06 19t223253052 1624135432

दो चोरों से चार बाइक जब्त
उधर, भेड़ाघाट पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चार बाइक जब्त किए। भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सरस्वती घाट पर बाइक एमपी 20 एमएम 2178 सवार गौरव दुबे को दबोचा। सरस्वतीघाट निवासी गौरव ने पूछताछ में बताया कि 16 जून को उसने पंचवटी गार्डन के पास से चुराया था। उसने एक स्कूटी एमपी 20 एसयू 6326 ग्वारीघाट से और एक बिना नम्बर की बाइक दो महीने पहले पाटन चौधरी मोहल्ला से चुराना स्वीकार किया। दोनों वाहन पुलिस ने उसके घर से जब्त किए। वहीं टेमरभीटा चंडी मोहल्ला गोराबाजार निवासी राजा भूमिया को बाइक एमपी 21 एमपी 9088 के साथ दबोचा गया। उसने 14 जून को भेड़ाघाट स्थित एक क्लीनिक के पास से चुराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button