ग्वालियर l ग्वालियर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा करीब 100 मीटर दूर जाकर गिराl
हादसे में ई-रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो पुरुष दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी|
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुट गई है मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैl – निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जारी हैl