कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दोनों की मौत: बरही के खन्ना गांव में देर रात सडक़ हादसा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी/बरही, यशभारत। शिव बारात में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे 2 बाइक सवार युवकों ने अनियंत्रित हाइवा वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह सडक़ हादसा बरही थाना के विजयराघवगढ़ मार्ग में हुआ।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम डोकरिया निवासी रामलाल पिता सियाराम कुशवाहा 22 वर्ष, रामप्यारे पिता शोभेलाल 22 वर्ष बरही भोलेनाथ की बारात में शामिल होने के उपरांत बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी रात करीब साढ़े 10 बजे यह सडक़ हादसा हुआ है।

 

बताया गया है कि शिव बारात में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों को 2 किलोमीटर दूर ही रोक दिया था। शिव बारात बरही बस स्टैंड से आगे बढ़ते ही भारी वाहन निकलने लगे। जल्दी आगे बढऩे के चक्कर में यह हादसा हुआ। बताया गया है कि दोनों युवक हाइवा के पिछले चका के नीचे आ गए थे। बरही पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही आरोपी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button