जबलपुरमध्य प्रदेश
हवाबाग चर्च के पास धूं-धूंकर जली कार : चलते वाहन में लगी आग, लग गया जाम
जबलपुर, यशभारत। हवाबाग चर्च के नजदीक बंदरिया तिराहे के पास में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चलती हुई कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार ड्राइवर कार छोड़ अपनी जान बचाकर भाग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा फ ायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
फ ायर ब्रिगेड के आने तक कार जलकर ख़ाक हो चुकी थी। साथ ही कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह से जल गई। फ ायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में सड़क में जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची। काफ ी संख्या में मौजूद लोगो को हटाया गया। आग कैसे लगी व कार मालिक कौन है। इसकी पतासाजी की जा रही है।