
नर्मदापुरम. नर्मदा के खुले और कच्चे हर्बल पार्क तट घाट पर रविवार दोपहर में फिर डूबने की घटना हुई है। इसमें बुधनी ट्राइडेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों के छह बच्चे संडे छुट्टी के दिन नर्मदापुरम में पिकनिक मनाने और नहाने के लिए आए थे। इनमें से चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई और दो को गोताखोरों व मौजूदा मछुआरों ने बचा लिया। घटना दोपहर 2 बजे की थी। पुलिस एवं होमगार्ड की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर नर्मदा के गहरे पानी में से बच्चों को निकाला। यह रेस्क्यू शाम चार बजे तक चलाया गया। पुलिस ने मृतक चारों बच्चों के शवों का जिला अस्पताल में पीएम कराने के उपरांत परिवारजनों को सौंप दिया। परिजन शवों को बुधनी ले गए। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
इन चार की मौत हो गई, दो युवकों को बचा लिया गया
कोतवाली पुलिस ने बताया कि डूबने वाले बच्चों में प्रवीण पिता कृष्णगोपाल राजपूत 19 साल, पवी सिंह राजपूत, विनय पिता प्रहलाद वैरागी 18 साल, आर्यन पिता चतरूराम ठाकुर 18 साल की मौत हो गई। वहीं ऋतिक शुक्ला पिता वेदप्रकाश 18 साल, आकाश भारती पिता धुरेंद्र कुमार 18 साल सभी निवासी वर्धमान फैक्ट्री कैंपस बुधनी जिला सीहोर को गोताखोरों व मछुआरों ने नदी में कूदकर बचा लिया और किनारे पर लेकर आए। जिला होमगार्ड कमांडेंट आरकेएस चौहान ने बताया कि पूरा रेस्क्यू दोपहर 2 बजे से लेकर करीब चार बजे तक चलाया गया।
चार बच्चे गहरे पानी में नहा रहे थे, दो किनारे पर बैठे हुए थे
बताया जाता है कि बुधनी से हर्बल पार्क दोपहिया वाहनों से पहुंचे 18-19 साल के ये छह युवक पहुंचे और कुछ देर रेतीले मैदान पर घूमने के बाद नहाने के लिए पानी में उतर गए। जिसमें पहले चार युवक गहरे पानी में जाकर डुबकियां लगाने लगे और तैरने के लिए हाथ-पांव चलाने लगे, लेकिन इन्हें अच्छी तरह से तैरना नहीं आता था। इस कारण यह गहरे पानी की भंवर में फंसकर डूबने लगे। एक दूसरे के बचाने के लिए देखते ही देखते एक के बाद एक इन चार युवकों की जल समाधि हो गई। इसी दौरान किनारे के करीब ही दो अन्य युवक भी नहाते समय डूबने लगे। मौके पर मौजूदा लोगों, मछुआरों ने इसे बचा लिया।