भोपालमध्य प्रदेश
हरियाणवी गैंग का हेरतंगेज कारनामा : 15 मिनट में एटीएम काटकर उड़ा लेती है लाखों की रकम, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियरI लूट, डकैती कांड तो अक्सर सुने जाते हैं लेकिन कोई पलक झपकते ही एटीएम काटकर लाखों की रकम उड़ा ले यह कारनामा अपने आप में हेरतंगेज है l
ग्वालियर में पिछले साल 20 मिनट में एटीएम काटकर 14 लाख रुपए लूटने वाले नूह मेवात (हरियाणा) की गैंग के दो और सदस्य पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए सदस्यों में एक एटीएम काटने का मास्टर है। सादिक उर्फ शाहिद और उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया है l पुलिस को अब इस खतरनाक गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश है जिसके चलते पुलिस लगातार कार्यवाहियां कर रही है l जानकारी के अनुसार जब पकड़े गए आरोपों से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बचपन से ही वह यह काम में लगा हुआ है और 15 मिनट में एटीएम काटकर पूरी रकम उड़ा लेता है l