इंदौरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

हरदा में कार में चार जिंदा जले;

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

हरदा में बुधवार सुबह एक कार में चार लोग जिंदा जल गए। कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास पेड़ से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

टिमरनी थाना टीआई सुशील पटेल ने बताया कि चारों शव बुरी तरह से जल गए हैं। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे। सभी वरकला चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है।

बताया जा रहा है कि राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी, उसकी ससुराल नसरुल्लागंज क्षेत्र में है। ये सभी लोग नसरुल्लागंज के दीपगांव में एक शादी समारोह अटेंड करके लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार अखिलेश, राकेश और आदर्श फोटोग्राफी का काम करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button