जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल से 63 साल का वृद्ध गायब : घर में चलाता था किराना दुकान
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में एक 63 साल का वृद्ध घर में बिना बताए अचानक सोमवार की दरमियानी रात गायब हो गया। सुबह जब परिजनों ने वृद्ध को कमरे में नहीं पाया तो यहां-वहां खोजने की कोशिश की, लेकिन जब वृद्ध नहीं मिला तो मामले की सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शरफराज खान पिता मुस्तफा खान 63 साल हनुमानताल का निवासी है। जो जीवन यापन करने के लिए घर में किराना दुकान चलता था, जो दरमियानी रात घर से गायब हो गया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और उनके दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन वृद्ध का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला कायम कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।