जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल से 33 गैस सिलेंडर जब्त : रिफलिंग कर वाहनों में भर रहे थे घरेलु गैस
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने आज सोमवार को दबिश देकर बकरा मंडी में अवैध गैस रिफलिंग कर रहे 8 आरोपियों को दबोचकर, 33 गैस सिलेंडर जब्त किए है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि हनुमानताल के बकरा मंडी भानतलैया में दो दुकानों पर दबिश दी गई। जिसमें हर्ष पटैल, राजा खटीक, बबलू चीपा, उमेश सोनकर, राजा उमेश अवैध गैस रिफलिंग कर रहे थे, जिनसे 29 गैस सिलेंडर और दो ऑटो जब्त किए है तो वहीं राजा घटीक , मनोज सटीक, वसीम अहमद भानतलैया बकरा मंडी से 4 गैस सिलेंडर जब्त किए है।