हनुमानताल में 5 आरोपियों ने घेरकर युवक को चाकू से गोदा: पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर यश भारत |हनुमानताल थाना अंतर्गत आजाद नगर में पुरानी रंजिश के चलते हैं एक युवक को 5 बदमाशों ने दरमियानी रात घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सलीम उर्फ पंडा 28 वर्ष आजाद नगर मोरिया थाना हनुमान ताल का निवासी है पीड़ित ने शिकायत में बताया कि दरमियानी रात उसके घर के पास आरोपी गज्जू ने अपने साथी लकी और मेहताब वा गुलाम के साथ मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन-फानन में पीड़ित को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|