हनुमानताल में बमबाजी: पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर किया जानलेवा हमला
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के सती चौक में देररात उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब दो पक्षों में खूनी खेल शुरू हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू, बम से हमला कर घायल कर लिया। इस दौरान एक पक्ष ने दहशत फैलाने गोलियां भी चलाई। हनुमानताल थाना पुलिस ने मामले को जांच में लेते दो पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया।
हनुमानताल पुलिस के मुताबिक सती चौक निवासी सोनू उर्फं संजय कोरी और उसी मोहल्ले के अप्पा सोनकर के बीच रविवार रात 12.30 बजे के लगभग विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों में फायरिंग की गई। वहीं एक पक्ष की ओर से बमबाजी और कांच के बॉटल फेंक कर हमला किया गया। अप्पा सोनकर ने सोनू के पेट में दो तो पीठ पर एक वार कर मरणासन्न कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद की सूचना काफी देर बाद पुलिस तक पहुंची। सोनू को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। वहीं अप्पा सोनकर निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है।
घर बाहर बुलाकर चाकू घोंप दिया
मेडिकल में भर्ती सोनू उर्फ संजय कोरी ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। मोहल्ले के अप्पा सोनकर से पूर्व में विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश को लेकर अप्पा सोनकर रात 12.30 बजे उसके घर आया। बात करने के बहाने बाहर बुलाया और चाकू से पेट और पीठ पर ताबड़तोड़ तीन वार कर लहूलुहान कर दिया। चीख सुनकर उसके परिवार के लोग दौड़े तो आरोपी पिस्टल से फायर कर भाग निकला। हनुमानताल पुलिस ने अप्पा सोनकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
जुआ को लेकर हुआ विवाद
उधर, अप्पा सोनकर ने शिकायत में दावा किया कि सोनू के साथ पूर्व में मिलकर वह जुआ खिलाता था। अब बंद कर चुका है। रविवार रात को सोनू ने उसे बात करने के लिए घर बुलाया था। वहां उसका भाई मोनू और कल्लू उर्फ हिमांशु भी थे। तीनों ने उससे कहा कि पुरानी बात भूल कर फिर से मिलकर जुआ खिलाते हैं। अप्पा के मुताबिक उसने मना किया तो तीनों विवाद करने लगे। वह भागा तो सोनू, मोनू व कल्लू ने छत से जान से मारने की नीयत से उस पर बम और कांच की बोतलें फेंक कर मारा।