जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में कलंकित हुई कोख : मदार टेकरी में मिला नवजात का भ्रूण, पुलिस खोज रही सुराग

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के मदार टेकरी में आज शनिवार को दोपहर में नाले के पास एक नवजात बच्चे का भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, भ्रूण के माता-पिता को तलाश करने में जुटी है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज बड़ा मदार छल्ला, बाबा टोला मदार टेकरी स्थित नाले में कुछ लोगों ने एक भ्रूण को देखा। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि नाले के किनारे पड़ा हुआ भ्रूण करीब चार-पांच माह का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं क्षेत्र में भ्रूण मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है।