हनुमानताल में ऑनर किलिंग : माँ ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और बाप ने घोंट दिया गला
हत्या को आत्महत्या बताने के लिए बाप ने थाने पहुंचकर गढ़ी थी फांसी की कहानी, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जबलपुर,यशभारत। हनुमानताल थाना के बाबाटोला में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बाप ने बेरहमी से अपनी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ मां ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया और इसकी जानकारी अपने पति को दी तो वह आग बबूला हो गया और उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी का गला घोंटकर जघन्य हत्या कर दी। यह मामला उस वक्त सामने आया जब आरोपी पिता ने थाने पहुंचकर बेटी के साथ दुराचार होने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की पीडि़ता को जब थाने लाने के लिए पिता से कहा तो वह आवक रह गया। इतना ही नहीं पिता ने अपना अपराध छुपाने के लिए बेटी के आत्महत्या की कहानी गढ़ दी। आत्महत्या से हत्या का खुलासा नाबालिग की पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ।
17 साल की नाबालिग बेटी को माता-पिता ने उसके कमरे में पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया था। माता-पिता ने दोनों के साथ मारपीट करने की कोशिश की इस दौरान युवक किशोरी के कमरे से निकलकर भाग गया। रविवार की रात हुई इस घटना के बाद सोमवार सुबह किशोरी के माता-पिता दुष्कर्म की एफ आइआर दर्ज कराने के लिए हनुमानताल थाना पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एफ आइआर दर्ज कराने के लिए बेटी को साथ में लाना पड़ेगा। माता पिता अपनी बेटी को लेने के लिए घर पहुंचे तो कमरे में उसका शव मिला। उसके गले में चुन्नी फं सी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने रात में घर में घुसे युवक के खिलाफ दुष्कर्म की एफ आइआर दर्ज कर ली है। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा था ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
पहले से थी आशंका
पूरे घटनाक्रम में हैरानी की बात यह है थी कि किशोरी ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की बल्कि चुन्नी से खुद का गला घोंट दिया। पुलिस अधिकारियों के गले से यह बात नहीं उतर नहीं रही थी, किशोरी गला घोंटकर आत्महत्या कैसे कर सकती है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस लगातार किशोरी के परिचित और रिश्तेदारों के बयानों को दर्ज कर, क्रॉस चेक कर रहे थी।
पीएम रिपोर्ट में खुला राज
थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने की बात सामने आई। जिसके बाद सख्ती से किशोरी के माता-पिता से पूछताछ की गई तो वह टूट गए। बबलू उर्फ विकास चौधरी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए अपनी बेटी का गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। रविवार को मोहल्ले के युवक का घर में आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद हुए विवाद में लोगों ने बाप को ताना मारा था कि पड़ोसी से क्यों लडऩा, बेटी ने ही प्रेमी को बुलाया था घर में। जिसके बाद बाप ने अपनी फूल सी नाजुक लाड़ली को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपित पर मामला दर्ज
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचार करने के आरोपी देवेंद्र चौधरी उम्र 21 वर्ष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी और बाप को गिरफ्तार किया है।