जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल के मेडिकल दुकान में छत तोड़कर चोरी : गल्ले में रखे 25 हजार लेकर शातिर चोर फरार

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के भानतलैया मेन रोड स्थिति एक मेडिकल शॉप की छत तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे हुए करीब पच्चीस हजार रुपए और चिल्लर लेकर फरार हो गए। पूरी घटना शॉप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार सिंधी केम्प से भानतलैया मेन रोड मथुरा सेठ की बाड़ी में स्थित एक मेडिकल में अज्ञात चोरों ने दुकान की छत से लगी दीवार तोड़कर दुकान के काउन्टर में रखे 25, 400 रुपये व कुछ चिल्लर पैसे चोरी कर फरार हो गए। घटना वहीं लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। दुकान संचालक सिविल लाइन निवासी हिमांशु कनोजिया ने हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को तलाशने दबिश दे रही है।