WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देश

हटाए गए डीएसपी शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा, कटनी में पत्रकारों के आंदोलन को बड़ी कामयाबी, सीएम ने एक्स पर दी एक्शन की जानकारी

कटनी, यशभारत। कटनी में 31 मई की रात पत्रकारों से अभद्रता के दोषी दो पुलिस अधिकारियों को सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटाते हुए डीआईजी कार्यालय अटैच कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शाम एक्स पर इस आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों अधिकारियों के विरुद्ध जांच चल रही है। गौरतलब है कि इस मामले में कटनी के पत्रकार आंदोलित रहकर लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे थे। सीएम द्वारा लिए गए एक्शन की जानकारी पत्रकारों को सुभाष चौक स्थित धरना स्थल पर ही मिली। कारवाई से संतुष्ट होकर पत्रकारों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को हटाने के निर्णय को पत्रकारों के आंदोलन की बड़ी जीत माना जा रहा है। एक्शन की जानकारी मिलने के बाद पत्रकारों ने मीडिया हाउस में बैठक कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद विष्णुदत्त शर्मा और क्षेत्र के विधायक संदीप जायसवाल का आभार व्यक्त किया है। इसके पहले धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कलेक्टर दिलीप यादव के प्रतिनिधि के तौर पर पत्रकारों से बातचीत की और उनकी मांगों से अवगत हुए। उन्होंने धरना स्थल पर बताया कि पत्रकारों की मांग से शासन को अवगत कराया गया है, सरकार जल्द इस पर निर्णय ले रही है। पत्रकारों ने भी उन्हें जानकारी दी कि उनका मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंच चुका है। क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने भी पत्रकारों से फोन पर हुई बातचीत में आश्वस्त किया था कि सोमवार की दोपहर तक एक्शन हो जाएगा। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया भी मौजूद रहीं। आज 2 बजे तक जब दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने का निर्णय नहीं हुआ तो पत्रकार सुभाष चौक पर धरने में बैठ गए, अंततः शाम 6.30 बजे के लगभग सीएम के एक्स हैंडल पर एक्शन की जानकारी आते ही पत्रकारों के आंदोलन को कामयाबी मिल गई। आंदोलनरत सभी पत्रकारों ने आंदोलन की सफलता पर एक दूसरे को बधाई दी। बिना किसी पत्रकार संगठन के बैनर तले समस्त पत्रकारों का यह संयुक्त प्रयास था।

यह था मामला

दरअसल 31 मई की रात कटनी की तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के बीच चल रहे विवाद में परिजनों के साथ हुई मारपीट की रिपोर्टिंग करने जब पत्रकार महिला थाने में मौजूद थे, तब डीएसपी प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा समेत अन्य ने पत्रकारों से धक्कामुक्की करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की थी। मीडिया कर्मियों से अभद्रता को लेकर आक्रोश गहरा गया। पत्रकार आंदोलित हो गए, और इसकी परिणिति आज दो पुलिस अधिकारियों के डीआईजी कार्यालय में अटैचमेंट के तौर पर सामने आई। इस मामले में डीआईजी अतुल सिंह ने कटनी आकर पत्रकारों से समूचे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। इसके बाद कटनी और जबलपुर में संबंधित पक्षों के बयान भी हुए थे। डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को भेज दी थी, जहां से सरकार के पास यह मामला विचार के लिए पहुंच गया था।Screenshot 20250609 205426 Chrome2

Screenshot 20250609 205525 WhatsApp2 Screenshot 20250609 205517 WhatsApp2 Screenshot 20250609 205604 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button