स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम: प्रभारी मंत्री ने बच्चों से इतनी बरसात में भी प्रस्तुति दोगे, बच्चों ने कहा बिल्कुल- पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
जबलपुर । आजादी की 75वीं वर्षगांठ का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया। अमृत-महोत्सव के रूप में होने वाले इस गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री परेड का निरीक्षण कियाऔर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने बच्चों से पूछा इतनी वर्षा हो रहो रही है ऐसे में भी वो प्रस्तुति देना चाहते हैं, तो बच्चों ने कहा हां सर, हम तैयार हैं। पानी गिरने दीजिए, हम परफार्म करेंगे।
नगर निगम में महापौर जगत बहादुर सिंह ने किया ध्वजारोहण
आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर सोमवार को नगर निगम प्रांगण में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उन वीर शहीदों को नमन हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई और आज हम सब आजादी का अमृत महोत्सव देख पा रहे हैं। महापौर ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा करने की भी हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नगर निगम और जनता के बीच समन्वय बनाने काम पार्षद करते हैं।इनकी मध्यस्थता से ही निगम की छवि अच्छी होती है।
अनेक घोषणाएं की-
महापौर ने इस अवसर पर नागरिकों और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएं की।जिसमें महापौर हेल्प लाइन, जनता दरबार, शिकायत और सुझाव पेटी की स्थापना, बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान के अलावा अन्य घोषणाएं भी की।
नगर निगम अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं-
इस अवसर पर अध्यक्ष रिंकू बिज ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।उन्होंने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस दौरान पार्षदगण निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
तिरंगामयी हुई शहर की ऐतिहासिक इमारत, पुरात्विक धरोहरें-
आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम सहित सेठ गोकुलदास धर्मशाला, गांधी लाइब्रेरी टाउनहाल, कमानिया गेट, घंटाघर, मदनमहन किला सहित सभी ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों में तिरंगामीय विद्युत साज सज्जा की गई है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की पहल गुलौआ ओवर ब्रिज, कछपुरा ओवर ब्रिज, छोटी लाइन फाटक, बड़ा फुहारा सहित विभिन्न मुख्य मार्गों में भी विद्यतु सजावट कराई गई है।
ओमती पुलिस थाने में प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया एवं थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ लेकर आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ें|
शस्त्रों का किया प्रदर्शन
पश्चिम मध्य रेलवे ने भव्यता के साथ आजादी का 75 साल मनाया इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कार्य करती रही है। हम विकास के साथ आधुनिक भारत को भी रफ्तार देने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं । इस अवसर पर आरपीएफ के कमांडो ने मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाते हुए सभी के दिलों में देशभक्ति की अलख जगा दी। मंच पर शस्त्रों का प्रदर्शन कर यह बताया कि रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार हैं। इस दौरान पिरामिड के माध्यम से उन्होंने अपनी एकाग्रता और संतुलन का भी परिचय दिया