स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छ पर्यावरण बेहद जरूरी, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाऐं – नितिन बंटी शर्मा
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर मनाए जा रहे सेवा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन ने की। कार्यक्रम संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ दीपक जॉनसन ने किया। कार्यक्रम में गांधी प्रतिमा परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागध्यक्ष डॉ दीपक जॉनसन, डॉ भरत शुक्ला, जयनारायण यादव व मुन्नालाल सूर्यवंशी ने मुख्य अतिथि नितिन बंटी शर्मा व प्राचार्य डॉ गोपा जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन डॉ संदीप सबलोक व आभार ज्ञापन डॉ भरत शुक्ला ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छ पर्यावरण बेहद जरूरी है । इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है। इससे हम न केवल अपना जीवन स्तर ऊपर उठा सकते हैं बल्कि मानव जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता सभी जीवों और प्रकृति के लिए आवश्यक है। स्वच्छता के द्वारा हम पर्यावरण को भी स्वच्छ बना सकते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ दीपक जॉनसन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ लिपिक सुशीला लारिया व इतिहास विभाग के छात्र छात्राएं, शोधार्थी व एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।