*स्टेशन में जीआरपी ने 2 लोगों से पकड़े 72 लाख* *25 लॉख कमर में खोंसे था शेष रकम रखा था सूटकेस में*
*जबलपुर यश भारत।
*मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब जीआरपी ने चेकिंग के दौरान जबलपुर निवासी दो युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली जिनके पास 72 लाख रुपए की गड्डियां जीआरपी द्वारा जप्त की गई जीआरपी द्वारा इतनी बड़ी रकम पकड़ने की जानकारी जैसे ही जीआरपी महकमे में लगी तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई*
इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर सिविल लाइन निवासी अजय गोंगिया एवं उसका एक साथी मनीष राजपाल आज शाम को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़े हुए थे जीआरपी ने जब उनको संदिग्ध हालत में देखा तो शक के आधार पर अजय गोगिया की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान अजय की कमर मैं बंधे हुए 25 लाख रुपए मिले इसके बाद जीआरपी टीम द्वारा उनके सूटकेस की तलाशी ली गई तो शेष रकम उसमें रखी हुई मिली इस तरह से 72 लॉख रुपए जीआरपी ने जप्त कर दोनों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई जीआरपी के अनुसार जप्त की गई रकम की कोई भी रसीद कागजात नहीं मिले/
*एसी कोच में था रिजर्वेशन*
जीआरपी के मुसाफिर पकड़े गए दोनों आरोपियों का एसी b1 की बर्थ नंबर 25 एवं 28 में जबलपुर से निजामुद्दीन का रिजर्वेशन हुआ था जिनके पास रिजर्वेशन टिकट भी मिली है जीआरपी द्वारा इतनी बड़ी रकम को जप्त करने के बाद पूछताछ की जा रही है उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा के निर्देशन पर डीएसपी रविंद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सुनील नेमा द्वारा स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी /