देश
स्टेशन के बाहर चाकूबाजी, अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

कटनी, यश भारत। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य रेलवे स्टेशन के गेट के सामने एक रेलवे ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले युवक पर दो अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद एक युवक ने अपनी स्कूटी से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि घायल युवक शंशाक शुक्ला बैलाटघाट निवासी है जो रेलवे में ठेकदार के अंडर काम करता है, जिसे दो लोगों ने ने पुरानी रंजिश के चलते रेलवे मेन गेट के सामने चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश की जा रही ओर हमलवार युवक जल्द ही अरेस्ट हो जायेगी।







