दमोह। नोहटा थाना क्षेत्र के छीन्ना गांव के पास स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक सोनू आदिवासी (उम्र 25 वर्ष) को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सोनू ट्रक के नीचे फंस गया और चालक उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गुस्से में दमोह–जबलपुर हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद वाहन सहित फरार हो गया, जिसे जल्द पकड़ा जाए।
सूचना मिलने पर नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची, जाम हटाने की कोशिश की और घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
Back to top button