स्टेट बैंक में फर्जी तरीके से नौकरी मामले में एफआईआर, दस्तावेजों के मिलान में हुआ खुलासा

मंडला यशभारत lस्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा में महिला के फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला सामने आया है दस्तावेज के जांच के बाद शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई हैl
महिला का नाम पीतम बाई मीणा है जो करोली राजस्थान की रहने वाली है। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि बैंक ने अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की तो पता चला कि जिसने एग्जाम दिया था दस्तावेजों से मिलान किया गया तो आधार, पेन कार्ड, साइन में अंतर पाया गया।
साथ ही एग्जाम कॉपी से अलग ही हैंड राइटिंग पाई गई। बैंक ने अलग-अलग माध्यमों से जांच कराई। जिसमें अंतर पाया गया। जिससे लगा कि महिला फर्जी से तरीके से बैंक में नियुक्ति लेकर नौकरी कर रही है। जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने महिला के ऊपर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।