इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

स्टूडेंट को गैस पाइप और बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा किया: मोबाइल चोरी के शक में घर बुलाया; हाथ-पैर बांधकर पीटते रहे

इंदौर के भंवरकुआं में एक बीकॉम स्टूडेंट को मोबाइल चोरी के शक में गुंडों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। गैस नली और बेल्ट से पीटते रहे। इस दौरान वह बेहोश हो गया। गुंडों ने स्टूडेंट के मुंह पर पानी डाला और होश आने पर मुझे बाहर निकाल दिया। फिर सभी भाग गए। स्टूडेंट की पीठ, हाथ और पैरों पर पिटाई के गहरे निशान हो गए हैं।

TI शंशिकात चौरसिया ने बताया कि 15 जून को कन्नौद के रहने वाले मोहित सिसौदिया (18) ने पंकज जाट, पीयूष जाट और उनके अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मोबाइल चोरी के शक में आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। चितावद पेट्रोल पंप के पास की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गैस नली से आधे घंटे तक मारते रहे

मोहित ने बताया कि पंकज जाट का रविवार को मोबाइल चोरी हो गया था। उसे शक था कि उसका मोबाइल मैंने लिया है। पंकज ने उसके दोस्त के फोन से मुझे कॉल किया। उसने कहा कि उसके पापा मिलना चाहते हैं। मैं तब सिंधी कॉलोनी में था। इसके बाद मैं यारी कैफे के ऊपर पंकज के रूम पर पहुंचा। यहां गेट बंद कर मेरे हाथ पैर बांध दिए। आधे घंटे तक बेल्ट और गैस के नली से पीटते रहे। मैं बेहोश हो गया। उन लोगों ने मेरे मुंह पर पानी डाला। होश आने पर मुझे वहां से भगा दिया और खुद भी भाग गए। पंकज इलाके में स्टूडेंट्स को धमकाता है और वसूली करता है। पीयूष जाट इंदौर में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहा है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button