जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
स्कूली बच्चे पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्टर से कहा सर हमारी गांव की सड़क बनवा दो… वीडियो…. देखें….

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी स्कूल की यूनिफार्म पहन के खड़े यह छोटे-छोटे बच्चे हैं सिहोरा तहसील अंतर्गत आने वाले रमखिरिया ग्राम पंचायत के टगवा गांव के रहवासी जिन्होंने मंगलवार को अपने गांव की बदहाल सड़क की शिकायत कलेक्टर इलैया राजा टी से की है उनका कहना है कि उनके गांव की सड़क बरसात के मौसम में बद से बदतर हालत में हो गई है जिसके चलते वह अपने गांव से स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वह इस पूरी सड़क को तत्काल प्रभाव से चलने योग्य बनाए ताकि उनकी पढ़ाई विधिवत रूप से हो सके इन बच्चों के साथ गांव के सरपंच व कुछ अन्य लोग भी पहुंचे जिन्होंने बदहाल सड़क की समस्या कलेक्टर के सामने रखी।