स्कूटी वाहन में हो रही थी मांस की तस्करी, कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : 1 क्विंटल से अधिक मांस जप्त,1 व्यक्ति गिरफ्तार
सिवनी यश भारत:-जिले की कोतवाली पुलिस ने कटंगी नाका मार्ग पर एक क्विंटल से अधिक मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। उसके कब्जे से एक जुपीटर स्कूटी वाहन जब्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने दोपहर 22 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मांस का परिवहन किया जा रहा है।
जिसके बाद कटंगी नाका रोड तरफ एक जुपीटर वाहन के चालक को पीछा किया गया। इस पर गोमांस तस्कर वाहन रोकने पर भी नहीं रोक रहा था। इस पर थाना कोतवाली व थाना डूंडासिवनी पुलिस ने आपसी तालमेल व घेराबंदी से वाहन का पीछा किया। वाहन में पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस का पीछा करने पर वाहन से उतर कर भाग गया। साथ ही स्कूटी के चालक घसियारी मोहल्ला नूर मस्जीद के पास रहने वाले आरोपित अतीक पुत्र लतीफ खान (29) को पीछा कर रोककर पूछताछ की गई। आरोपित ने बारियों में गोमांस होना बताया। बारिकी से जांच करने पर वाहन के सामने दो बोरीयों व डिक्की के अंदर भी गोमांस होना पाया। पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि भागने वाला आरोपित गरीब नवाब मस्जिद के पीछे सिवनी निवासी नासिर पुत्र सरवन खान (24) अतीक खान के सहयोग से यह कार्य करता आ रहा है।
जांच में पता चला कि आरोपित अतीक खान 25 दिसंबर को भी थाना कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार से गोमांस का परिवहन करते पाया गया था परंतु पुलिस के पीछा करने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।