स्कूटी मे हो रही थी शराब की तस्करी : कोतवाली पुलिस 54 लीटर अवैध शराब सहित, एक गिरफ्तार

सिवनी यश भारत-:-जिले में शराब का अवैध का करने वालो पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। कोतवाली पुलिस ने स्कूटी पर शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे 54 लीटर शराब जप्त की है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज दोपहर 2 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल में शराब की तस्करी हो रही है जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित की। और मुखबिर के बताया स्थान में दबिश दी और घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को स्कूटी वाहन में विमल के दो थैलो सहित गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर थैले में देशी प्लेन शराब भरी हुई रखी थी। नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश मानाठाकुर निवासी मरझोर बताया। शराब के संबंध में राकेश मानाठाकुर के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने से शराब को अवैध मानकर मौके पर जप्त किया गया। और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जप्त की गई 300 नग देशी प्लेन मंदिरा शराब (54 लीटर) की कीमती करीबन 21000 रूपये, अपराध में प्रयुक्त एक्सेस मोटर साइकिल बिना नंबर की कीमती करीबन 60,000 रूपये है। साथ ही एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000 है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक रामवातार डेहरिया, आरक्षक नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, राजेन्द्र राजपूत, अजय धुर्वे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।