सोशल प्लेटफार्म पर मैसेज की बहार : मॉल, पार्कों और रेस्टोरेंट में कपल्स की भीड़, स्कूल कॉलेजों के आसपास रहा पुलिस का पहरा
सोशल प्लेटफार्म पर मैसेज की बहार : मॉल, पार्कों और रेस्टोरेंट में कपल्स की भीड़, स्कूल कॉलेजों के आसपास रहा पुलिस का पहरा

कटनी। प्रेम के प्रतीक वेलेंटाइन डे पर युवाओं ने चोरी-चुपके प्यार का इजहार किया। अपने खास दोस्त से मिलने के लिए युवाओं में ख्वाहिश देखने को मिली। कपल्स ने अपने दोस्त को उपहार देकर प्यार का इजहार किया है। कुछ लोगों ने फोन पर तो किसी ने ग्रीटिंग कार्ड एवं अन्य गिफ्ट देकर वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी। पिछले कुछ सालों में मोहब्बत के इजहार का यह दिन मनाने का चलन युवाओं में बढ़ा है। कहने के लिए यह पाश्चात्य सभ्यता का प्रतीक पर्व है, किंतु पिछले एक दशक से भारत में भी इस दिन को मनाने को लेकर युवाओं में दीवानगी देखने मिलने लगी है। वेलेंटाइन डे पर शहर कटनी में भी प्यार का इजहार और इकरार हुआ, लेकिन चुपके चुपके।
वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं ने सुबह से ही खास तैयारियां कर रखी थी। होटल, काफी हाउस और रेस्टोरेंट में टेबलें बुक थी तो युवाओं के समूह पार्कों और मल्टीप्लेक्स में भी देखे गए। सिटी मॉल, मित्तल मॉल, डीएलजी सिनेमा में बड़ी संख्या में युवाओं की टिकटों बुक थी, तो दूसरी तरफ जागृति पार्क, कटाएघाट सुरम्य, सुर्खी टैंक समेत आसपास के पिकनिक स्पॉट में चहल पहल रही। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से हालांकि पहले ही हिदायत दी जा चुकी थी कि युवा अपनी मर्यादा पार न करें। कहीं भी अवांछित गतिविधियां पाई गई तो कार्यवाही होगी। स्कूलों और कॉलेजों के आसपास पुलिस सक्रिय रही। महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि गर्ल्स कॉलेज और स्कूलों के इर्द गिर्द महिला पुलिस की भी निगरानी रही। जानकारी मिलती रही कुछ स्थानों पर युवाओं के समूह हदें पार कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर घर भेजा। इस सबके बावजूद जिन्हें अपने पार्टनर के साथ पार्टियां करनी थी, उन्होंने पुलिस और घर के लोगों की नजरों से बचते बचाते इस दिन को सेलिब्रेट कर ही लिया।
गिफ्ट गैलरियों में भीड़ कम, सोशल प्लेटफार्म पर बहार
वेलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट गैलरी की दुकानों में खरीददारी करने के लिए कपल्स की भीड़ इस बार कम रही। गिफ्ट सेंटर के संचालक ने बताया कि इस वर्ष वेलेंटाइन डे के मौके पर युवाओं के लिए कई प्रकार के गिफ्ट आयटम बिकने के लिए आए है। सबसे ज्यादा कपल्स को डेरी मिल्क, गिफ्ट कार्ड, कपल लैंप, टेडी बियर, हार्ट, परफ्यूम सहित कई प्रकार के आयटम शामिल है। मोदी कार्ड गैलरी से भी आज खूब कार्ड बिके तो चॉकलेट दुकानों में भी खरीददारी हुई। उधर सोशल प्लेटफार्म पर शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ गई। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वॉट्सएप और अन्य माध्यमों से लोगों ने अपनी भावनाओं का इजहार किया।
50 रुपए में बिका एक गुलाब
आज फूलों की दुकानों में सुबह से बहार देखी गई। कपल्स ने एक दूसरे को देने के लिए गुलाब और बुके खरीदे। चौपाटी के पास स्थित फूलों की दुकान के संचालक राजू कुशवाहा ने बताया कि आज रेड रोज की मांग ज्यादा थी। मिशन चौक स्थित पुष्प विक्रेता की दुकान पर 50 रुपए का एक गुलाब मौजूद था, जबकि बुके की कीमत 200 से लेकर 500 तक रही। लोगों ने पहले से भी आर्डर दे रखे थे।
मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया
वेलेंटाइन डे को जिले भर में कई जगह मातृ-दिवस पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान माता पिता, गुरूजनों का है। समिति ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया। इस अवसर पर माता-पिता एवं गुरूजनों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाया गया और अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।
बहुत से कपल्स ऐसे हैं जिनके लिए आज का दिन यादगार बन गया। जुहली निवासी कांग्रेस नेता बसंत द्विवेदी के भतीजे कृपाशंकर और मोनिका आज ही परिणय सूत्र में बंधे। शहर में कई और परिवारों में आज के इस दिन पर रिश्तों की मजबूत गांठ जुड़ी।



