सेल्फ मोटिवेशन और सेल्फ कंट्रोल से नई कार्य संस्कृति के साथ ईमानदारी से अपना अपना दायित्व निभाएं – प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी
आर्ट एवं कॉमर्स अग्रणी कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ की अलग-अलग बैठक ली
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) के नए प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ की अलग-अलग बैठक ली। बैठक का संचालन ओएसडी डॉ नीरज दुबे ने किया इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ संजीव दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से यह महाविद्यालय अपने नाम के अनुरूप शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए नई उपलब्धियों को हासिल करेगा। उन्होंने महाविद्यालय में सेल्फ मोटिवेशन और सेल्फ कंट्रोल के माध्यम से एक नई कार्य संस्कृति के साथ सभी को ईमानदारी से अपना अपना दायित्व निभाने की अपेक्षा व्यक्त की। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ अमर कुमार जैन ने उनका अभिनंदन करते हुए सहयोगपूर्ण माहौल के साथ महाविद्यालय की गतिविधियों के सुचारू संचालन का भरोसा दिलाया। बैठक के पहले प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का परिचय प्राप्त करते हुए विभागों का निरीक्षण भी किया।