सेना का जवान सुहागरात का वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी : वाट्सअप पर गंदे वीडियो डाल कर रहा परेशान
अधारताल में मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। सेना के जवान की शर्मनाक करतूत से पत्नी का जीना हमरा हो गया है। पत्नि को सेना का जवान सुहागरात की वीडियो वाट्सअप में भेजकर परेशान कर रहा है। पीडि़त पत्नि ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला अधारताल के न्यू रामनगर का है।
जानकारी अनुसार पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में सेना के जवान से हुई थी। शादी करने के बाद वह खुश थी, लेकिन फिर अचानक पति छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगा। जब मामला मारपीट तक आ गया तो उसने पति का साथ छोडऩे का फैसला लिया और तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन लगा लिया।
कोर्ट में आवेदन वापस लेने का बना रहा दबाव
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने रोते हुए शिकायत दर्ज करवाई कि पति उसके सुहागरात के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि वह यदि कोर्ट में तलाक का आवेेदन वापस नहीं लेगी तो वह उसे बदनाम कर देगा। जिसके चलते उसने वाट्सएप पर उसे गंदे-गंदे वीडियो भी भेजे है7 पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है।