सूदखोर महादेव पहलवान, रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार : पुलिस ने मारी रेड, सर्चिंग में मिले 4 चाकू तथा नगद 9 लाख 90 हजार रूपये एवं 3 किलो चांदी, बंदूक, राईफ ल एवं रिवाल्वर
46 कारतूस जब्त किए गए
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में 20 वर्षीय युवती के साथ रेप करने वाले बेटे और शातिर बदमाश महादेव पहलवान को पुलिस ने दबोच लिया। पुराने रिकॉर्ड और सबूतों के बिनाह पर पुलिस ने आरोपी बेटे के घर रेड मारी । आरोपी युवती को धमकी देकर कई दिनों से शारीरिक शोषण कर रहा था। परेशान होकर युवती ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। रविवार देर रात ही मदनमहल पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, दौरान तलाशी के सूदखोर महादेव पहलवान के घर से कई बही खाते जिनमें सूदखोरी के लाखों रूपयों के लेन-देन लिखा हुआ है । हिसाब-किताब तथा जमीनों की कई रजिस्ट्रीयॉ एवं अनुबंध पत्र, 4 चाकू तथा नगद 9 लाख 90 हजार रूपये एवं 3 किलो 340 ग्राम चांदी के साथ-साथ, 3 हथियार बंदूक, राईफ ल एवं रिवाल्वर तथा 46 कारतूस जब्त किए गए है।
जानकारी अनुसार महिला थाना में 20 वर्षिय युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कोतवाली स्थित राजा रसगुल्ला के पास रहने वाले यश अवस्थी पिता महादेव अवस्थी को लगभग 3 वर्ष से जानती है , जो उसके घर आता जाता था। सितम्बर 2019 में यश उसे अपना घर दिखाने के बहाने कोतवाली राजा रसगुल्ला के सामने स्थित अपने घर ले गया, रात 8 बजे जब यश के घर पर कोई नहीं था, यश ने उसे अकेला पाकर डरा धमकाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया, उसने विरोध किया लेकिन यश नहीं माना। इसके बाद से हमेशा डरा धमकाकर कभी उसके घर व कभी अपने घर में अकेले होने पर उसके साथ गलत काम करता रहा। वह यश से परेशान हो चुकी है। लेकिन यश उसके साथ गालीगलौज करते हुये उसे शारीरिक सम्बंध बनाने हेतु परेशान करता आ रहा है। शिकायत पर आरोपी यश अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी यश अवस्थी पिता महादेव अवस्थी उम्र 20 वर्ष निवासी राजा रसगुल्ला के पास कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
साथियों के नाम करता था संपत्ति
प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पकड़े गये आरोपी यश अवस्थी के पिता महादेव पहलवान उर्फ महादेव अवस्थी निवासी राजा रसगुल्ला के सामने थाना कोतवाली द्वारा विगत कई वर्षों से लोगों से 10 प्रतिशत एवं उससे ज्यादा ब्याज लेकर लोगों की चल-अचल सम्पत्ति को गिरवी रखकर पैसा ब्याज पर देकर वसूली की जाती है, ब्याज नहीं दे पाने की स्थिति मे गिरवी रखी सम्पत्तियों को स्वयं के नाम, या परिवार के नाम या अपने दो साथी गुड्डू केशरवानी निवासी विजय नगर व जीवन विश्वकर्मा निवासी सराफ ा चौक के नाम पर रजिस्ट्री करा ली जाती है। साथ ही साथ क्षेत्र में जो भी सम्पत्ति विवादास्पद होती है उसका अनुबंध कर बल पूर्वक रिक्त कराने के पश्चात विक्रय कर दी जाती है। महादेव पहलवान एव उसके साथी गुड्डू केशरवानी, जीवन विश्वकर्मा अपने पास अवैध हथियार भी रखते हैं।आरोपी यश अवस्थी द्वारा पूछताछ पर जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा महादेव पहलवान उर्फ महादेव अवस्थी के घर पर दबिश देते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन में टीमें गठित की गयी।
टीमों ने मारा छापा, मिला हथियारों का जखीरा
टीमों के द्वारा घेराबंदी कर राजा रसगुल्ला स्थित महादेव पहलवान के घर पर आज सोमवार सुबह 7 बजे दबिश दी गयी, घर पर मौजूद महादेव पहलवान उम्र 69 वर्ष , पत्नि श्रीमति विमला बाई अवस्थी की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गयी, दोैरान तलाशी ली के कई बही खाते जिसमें लाखों रूपये का ब्याज पर लेनदेन का हिसाब-किताब लिखा हुआ है, जमीनों की कई रजिस्ट्रीयॉ एवं अनुबंध पत्र तथा 3 मछलीनुमा बटनदार चाकू, 1 चायना चाकू, 1 रिवाल्वर, एक 315 बोर की रायफ ल, एक 12 बोर की दुनाली बंदूक एवं 32 बोर के 12 कारतूस एवं 315 बोर के 12 कारतूस तथा 12 बोर के 22 कारतूस तथा नगद 9 लाख 90 हजार रूपये एवं 3 किलो 340 ग्राम चांदी रखी मिली। हथियारों के सम्बंध में पूछताछ करने पर महादेव पहलवान द्वारा उक्त हथियारों के लायसेंस पत्नि के नाम पर होना बताया जा रहा है, लेकिन उक्त हथियारों के लायसेंस की जानकारी थाना कोतवाली के रिकार्ड में दर्ज नहीं है, जिसकी तस्दीक कलेक्ट्रेट से की जा रही है। महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान उम्र 69 वर्ष निवासी राजा रसगुल्ला के पास कोतवाली तथा गुड्डू केशरवानी निवासी विजय नगर व जीवन विश्वकर्मा निवासी सराफ ा चौक को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये जब्त किये गये बही खातों, रजिस्ट्रियों एंव अनुबंध पत्रों का अलोकन किया जा रहा है, अवलोकन उपरांत सम्बंधितों से पूछताछ की कार्यवाही की जायेगी।