सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई : शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं, मौके पर दर्जनों शिकायतों का किया निराकरण
https://youtu.be/RXXuKMuJx08https://youtu.be/RXXuKMuJx08
जबलपुर, यशभारत। एसपी ऑफिस में आज बुधवार को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान स्तर पर जनसुवाई की गई। यहां शिकायतकर्ता और अधिकारियों को आमने-सामने कर, मौके पर ही निराकरण किया गया। गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का दिन ब दिन अंबार लगता जा रहा है। वहीं, पुलिस को सीधे आदेश है कि शिकायतों का त्वरित निराकरण निकाला जाए। जिसके बाद यह महाअभियान चलाया गया। ताकि शिकायतकर्ताओं को त्वरित न्याय प्रदान किया जा सके।
एएसपी गोपाल खांडेलकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में थानों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा सुना जा रहा है और मौके पर उपस्थित जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। हाल ही में सुबह से करीब दर्जनों शिकायतकर्ताओं की सुनवाई की गई और मौके पर ही उनका निराकरण किया गया। पुलिस की इस पहल की सभी ने प्रशंसा की है।