सीएम शिवराज लेंगे स्कूल खोलने का निर्णय:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा पहले मुख्यमंत्री कोरोना की समीक्षा करेंगे, इसके बाद लिया जाएगा फैसला
मध्यप्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके आगे स्कूलों में होने वाली ऑफलाइन पढ़ाई का भविष्य क्या होगा इसको लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावक उलझन में है। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 या 31 जनवरी को समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
मिश्रा ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 9532 ने केस आए हैं। संक्रमण दर 11.95 है। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते स्कूलों के खोलने से पहले सरकार दोबारा समीक्षा करगी। सीएम शिवराज ने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे।
इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत दिया है कि फिलहाल की स्थिति में स्कूल खुलना मुश्किल है। परमार ने कहा है कि यह निर्णय कोरोना की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।