सीएम शिवराज रविवार को करेंगे महाधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन
कल शहर आएंगे सीएम, मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत
जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहर आ रहे हैं। वे हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के पास नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे और साथ ही मानस भवन में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में गेट नंबर 5 के सामने नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास सीएम सुबह 11.35 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधिपति जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी, सर्वोच्च न्यायालय उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रवि मलिमठ और न्यायाधिपति राजेंद्र मेनन, पूर्व मुख्य न्यायाधिपति, दिल्ली उच्च न्यायालय के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। भूमिपूजन के आद अतिथियों के उद्बोधन होंगे।
मानस भवन में होगा संवाद कार्यक्रम
जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अनुसार मानस भवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर 1.30 बजे आएंगे जहां वे प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग मौजूद रहेंगे। दोपहर 2.45 बजे आभार प्रदर्शन होगा फिर करीब 3 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
जिला-पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
सीएम के आगमन को लेकर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि सीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न रहे। वहीं जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मानस भवन में होने वाले संवाद कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां करवा लीं हैं।