सीएम डॉ मोहन यादव ने जाहिर की संवेदना, सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह कैमोर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से करेंगे मुलाकात

कटनी, यशभारत। कैमोर में भाजपा कार्यकर्ता नीलेश रजक की हत्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहन दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को निर्देश दिए हैं कि वे कैमोर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करें।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाल ही में जबलपुर में संभागीय बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी जाकर शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा।








