
भोपाल में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। सीएम ने इंदौर के एक टीआई का नाम लिये बिना भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने की बात कही थी। दरअसल सीएम से कुछ लोगों ने मिलकर क्राइम ब्रांच के टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इन लोगों ने टीआई भदौरिया पर कार्रवाई की मांग भी की थी। बैठक में सीएम ने इंदौर के अफसरों को आदेश दिए थे। जिसके बाद रविवार को धनेन्द्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने निलंबन आदेश जारी किए। निलंबन अवधि में भदौरिया पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे।