जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा में ससुराल जाना पड़ा महिला को महंगा: जेवरात और नगदी पार, पड़ोसी पर शक

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में ससुराल जाने की तैयारी कर रही एक महिला के बैग से जेवरात और नगदी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर, अज्ञात चोर को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार रोशनी राय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खिरहनी ने पुलिस को बताया कि वह दर्शनी स्थित अपने मायके से ससुराल खरहनी जा रही थी। उसने अपने बैग में रानी हार, 10 हजार रूपये एवं अन्य जेवर तथा सामान भरकर बैग को बरामदे में टेबिल पर रख दिया तथा ससुराल जाने की तैयारी करने लगी उसी समय उसके पड़ोस मे रहने वाली बबली बर्मन अपनी बच्ची को लेकर उसके घर आयी एवं 2 मिनिट बाद बच्ची को छोडऩे घर वापस चली गई। कुछ देर बाद वापस आ गई। जब उसने बैग खोला तो जेवरात और नगदी गायब थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।