सिहोरा में वारदात शिक्षक के ढाई लाख ले भागे युवक

जबलपुर यश भारत। जबलपुर जिले में अब अपराधियों के हौसले बुलंद हो जो वारदात करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आज सिहोरा में उस समय लोग अवाक रह गए जब एक शिक्षक को चकमा देकर ढाई लाख रुपए लेकर दो युवक लेकर भाग गए, वहीं घटना के बाद पुलिस यह जानकारी में जुटी है कि, वह युवक स्थानीय है या अन्य दूसरे राज्यों से आए हुए शातिर अपराधी, पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर किया।
आज दिन में सिहोरा में उस समय गहमागहमी मच गयी, जब यह खबर आग की तरह फैली कि एक शिक्षक के ढाई लाख रूपए लेकर दो युवक भाग खड़े हुए हैं। जिसको सुनकर स्थानीय लोग अवाक रह गए। पता चला है कि एक शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल में ढाई लाख रुपए अपने बैग में रख कर जा रहा था, स्टेट बैंक और सर्किट हाउस के सामने शिक्षक ने किसी काम के चलते अपनी मोटरसाइकिल रोक दी उसी दौरान दो युवक आए उन्होंने शिक्षक से कहा कि आपके पैसे पीछे गिर गए, ऐसा सुनकर शिक्षक पीछे की तरफ गिरे हुए नोट देखने के लिए मुड़ा पर वह नहीं जानता था कि वो दोनों युवक उसके मोटरसाइकिल में टंगे बैग में रखे नोटों पर अपनी नजर डाले हुए हैं। जैसे हीमुडने के बाद शिक्षक ने अपनी मोटरसाइकिल की तरफ देखा तो वह हतप्रभ रह गया।उसकी गाड़ी में टंगे ढाई लाख रुपए का बैग लापता था। वह हैरान रह गया, जब तक लोगों को बताता दोनों युवक उसकी रकम पारकर रफूचक्कर हो चुके थे,पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना किया और नाकेबंदी शुरू कर दी। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों युवक न जाने कहां गायब हो चुके थे। पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि रुपए ले जाने वाले युवक स्थानीय है या बाहर के, अभी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है