सिहोरा में लोकायुक्त की कार्रवाई : 20 हजार की रिश्वत लेते जल प्रदाय अधिकारी को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा नगर पालिका में पदस्थ जल प्रदाय अधिकारी को शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार दिलीप झरबड़े ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र कुमार साहू पिता छिदामी लाल साहू उम्र 53 वर्ष निवासी सिहोरा ने शिकायत की थी कि वह नगर पालिका परिषद सिहोरा में जल प्रदाय शाखा में सप्लाई की गई सामग्री के सात लाख रुपए बिल भुगतान कराने व टेंडर के सुरक्षा निधि राशि वापसी करने की एवज में उससे 35000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत पर टीम ने एडवांश राशि 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए संतोष दहायत, सहायक ग्रेड -3 जल प्रदाय शाखा नगर पालिका परिषद सिहोरा जबलपुर को रंगे नोटों के साथ दबोच लिया गया। ट्रैप दल में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, विजय बिष्ट ,जीत सिंह मौजूद रहे।
नगर पालिका में मचा हड़कंप
लोकायुक्त की कार्रवाई में ट्रेप दल ने जैसे ही जल प्रदाय अधिकारी संतोष दाहिया को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, नगर पालिका में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी।