जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा में ट्रेक्टर की ट्रॉली ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के भिटौनी में एक किसान के ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरों ने खेत से पार कर दी। आज सुबह जब किसान वहां पहुंचा तो आवक रह गया। जिसके बाद उसने आसपास जानकारी ली, लेकिन ट्रॉली नहीं मिली। पुलिस ने एफआईआर कर, चोरों को तलाश करने में जुटी है।
संत कुमार गड़ारी उम्र 24 वर्ष निवासी भिटौनी थाना सिहोरा ने पुलिस को बताया कि वह बौनी करने ग्राम गौरहा गया था, जहां से वापस आकर दरमियानी रात ट्रॉली को खेत में खड़ा कर दिया था । आज जब जाकर देखा तो ट्रॉली नही थी । किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रॉली चोरी कर ले उड़ा।